इटली में आयोजित स्नोबोर्डिंग खेल में शिमला जिले की ग्राम पंचायत गलोट की 21 वर्षीय हर्षिता ठाकुर ने दो मेडल सिल्वर व कांस्यपदक जीतकर देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।

इटली में आयोजित (Special Olympics world winter Games Turin-2025) में स्नोबोर्डिंग खेल (Snowboarding Games) में शिमला जिले की ग्राम पंचायत गलोट के टिकरी गांव की 21 वर्षीय हर्षिता ठाकुर ने दो मेडल ;सिल्वर व कांस्यद्ध जीतकर देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व जिला शिमला का नाम रोशन किया है। बीते दिनों ही हर्षिता इटली से वापिस हिमाचल लौटी है। बुधवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हर्षिता को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

साथ ही हर्षिता को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में इस दौरान हर्षिता के पिता सोहन लाल, जो कि पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, माता सीता ठाकुर, जो कि एक गृहणी हैं उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यापीठ शिमला के निदेशक डॉ. रमेश शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। डॉ. रमेश शर्मा ने हर्षिता को बीते दिनों एक सम्मान कार्यक्रम के दौरान 11000 रूपए की राशि बतौर ईनाम प्रदान की। उन्होंने हर्षिता को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Group Join Now