वर्ष 2025 में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।
IBEX NEWS,शिमला
आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को जिला मुख्यालय केलांग में हिमाचल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर माननीय जनजातीय विकास मंत्री श्री जगत नेगी जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान माननीय मंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2025 में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में कर्तव्यपरायणता, निष्ठा और अनुशासन का परिचय दिया।
इस अवसर पर पुलिस बल द्वारा सुसज्जित परेड का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री महोदय ने परेड की सलामी ली और पुलिस के अनुशासन और दक्षता की सराहना की।