आरकेएमवी कॉलेज शिमला में नवांगतुकों के लिए बनाया माहौल। दो दिन इंडक्शन कार्यक्रम में सभी स्ट्रीम की छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने कराया अवगत। प्रिंसिपल डॉक्टर रुचि रमेश ने दी कॉलेज की सम्पूर्ण जानकारी।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

उत्तर भारत में महिला शिक्षा का एक प्रमुख संस्थान, राजकीय कन्या महाविद्यालय (RKMV) शिमला में दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें नवांगतुकों को कॉलेज के संपूर्ण इतिहास और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई।

आज मंगलवार को बीए संकाय में प्रवेश पाने वाली छात्राओं के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया जबकि बीते कल बीकॉम और बीएससी छात्राओं को अवगत कराया गया।

कोलेज प्राचार्य डॉक्टर रुचि रमेश ने छात्राओं को टिप्स दिए कि कॉलेज का माहौल और वातावरण पढ़ाई के लिए बेहद बेहतरीन है। कॉलेज में एंटी रैगिंग समितियों का गठन किया गया है।

जो किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।कॉलेज में प्रथम वर्ष के दौरान जरूरी है कि हमेशा आई कार्ड पहने।करीब 3500छात्राओं को यहां विभिन्न संकाय में एकमुश्त शिक्षा दी जा रही है।

आरकेएमवी हिमाचल प्रदेश में गर्ल्स कॉलेज एकमात्र है। नौकरी उन्मुख स्व वित्तपोषित पाठ्यक्रम विशेष रूप से माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में बीसीए, बीएससी (माननीय), पीजीडीसीए और ऐड ऑन पाठ्यक्रम भी छात्रों को वैश्वीकृत दुनिया की मांगों के साथ तालमेल रखने के लिए दिए जा रहे हैं।

इस अवसर पर आरक्षित ,कमजोर वर्गों के लिए जो योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है उन सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राचार्य ने दी।


इन अवसर पर कॉलेज प्रवक्ताओं को भी परिचित कराया गया। कॉलेज के विभिन्न क्लब,समितियों की जानकारी दी गई।खेल कूद गतिविधियों और कॉलेज द्वारा प्रोत्साहन पर भी प्रकाश डाला गया।

सभागार में आयोजित इस सादे समारोह में बच्चों को कॉलेज माहौल को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई ताकि स्कूल से निकल कर कॉलेज पहुंचने वाली छात्राएं नए वातावरण से रूबरू हो पाएं।

WhatsApp Group Join Now