IBEX NEWS, शिमला
जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक के निर्देशानुसार जिले में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) व उत्सव के तहत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न पाठशालाओं व पंचायती राज संस्थाओं में इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
गत दिनों कल्पा उपमण्डल के तहत सीमावर्ती पंचायत छितकुल व रकच्छम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे चुनाव वाले दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सुदृढ़िकरण में मतदान की अहम भूमिका रहती है तथा हमे अपने पसंदीदा जन-प्रतिनिधि चुनने का एक सुअवसर प्राप्त होता है।
उन्होंने ऐसे सभी नवयुवा युवकों जिनकी आयु 01 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष पूर्ण होगी वे फाॅर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि फाॅर्म-6 बी.एल.ओ के पास उपलब्ध है। उन्होंने बी.एल.ओ से भी आग्रह किया कि वे उनके क्षेत्र में आने वाले ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए स्वयं पहल करें।
इस अवसर पर सह-जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी किरण बिष्ट, प्रधान ग्राम पंचायत छितकुल सुभाष चंद्र, रकच्छम के प्रधान सुुशील कुमार व अन्य मनरेगा के दिहाड़ी-दार उपस्थित थे।