अधूरी डिग्री अब कीजिए पूरी।एचपीयू ने सैंकड़ों छात्रों के लिए दिया स्पेशल चांस। IBEX NEWS,शिमला

Listen to this article

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए सुनहरा मौका दिया है।ऐसे छात्र,छात्राओं के लिए विशेष चांस दिया है जिनके किन्ही कारणों से सेमेस्टर ,डिग्री अधूरी रह गया है और जिनकी डिग्री अधूरी रह गई है।

गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा पास करने के लिए सेमेस्टर वाइज स्पेशल चांस का शेड्यूल जारी कर दिया है।

वर्ष 2016_17और वर्ष 2017_18 एकेडमिक सेशन वालों को प्रति स्मेस्टर फीस 5000रुपए भरनी होगी।पहले,पांचवें,और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा इसी साल के अक्तूबर, नवंबर में आयोजित होगी। जबकि दूसरे,चौथे छठवें सेमेस्टर की परीक्षा अगले वर्ष मार्च अप्रैल के लिए निर्धारित की गई है।

बीए , बीएससी, बीकॉम,और शास्त्री के लिए उपरोक्त अकादमी सत्र वालों के लिए ये विशेष मौका दिया है।

दूसरी ओर वर्ष 2018_19 के एनुअल सिस्टम में जो कंपार्टमेंट में पास नहीं हो पाए उन्हें भी स्पेशल चांस मिला हैं।

WhatsApp Group Join Now