कटगांव में आयोजित 5 दिवसीय अंडर-19 लड़कों की खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता टीमों को किया सम्मानित। बांटे पुरस्कार।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने आज किन्नौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव में आयोजित 5 दिवसीय अंडर-19 लड़कों की खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विजेता टीमों को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 5 दिवसीय अंडर-19 लड़कों की खेल-कूद प्रतियेागिता में जिला भर के 55 सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया| 

प्रतियोगिता में ओवर-आॅल बैस्ट परफाॅरमैंस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अनुशासन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोलतू प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा-कम्बा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं मार्च पास्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि शासकीय ट्राॅफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के नाम रही

। ओवर ऑल बेस्ट इन बॉक्सिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

लोक-नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूह ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि हिंदी भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव के आयुष ने प्रथम स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम के आदर्श राज व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के हिमेश ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि निशांत मेहता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

सोलो सांग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के हिरेंद्र ने प्रथम, रिकांग पिओ के दिगविजय द्वितीय तथा किल्बा के करण तृतीय स्थान पर रहे। ग्रूप सांग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ ने दूसरा स्थान हासिल किया। वाद्य-यंत्र वादन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ द्वितीय स्थान पर रही। वन-एक्ट प्ले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम दूसरे स्थान पर रहा। 

संस्कृत भाषा के भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम के नरेंद्र ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रुआ के अरणव कुशा ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूरंग के सुजान सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्कृत गीतिका में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी के मनीष ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम के अरूण ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगी के सरवेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान आयोजित वाॅलिबाॅल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा ने प्रथम स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्ञाबुंग द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो खेल प्रतियोगिता में प्रोजक्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भावानगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चगांव द्वितीय पर रही। बैंडमिंटन प्रतियागिता में प्रोजक्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भावानगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

फुटबाॅल खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा ने प्रथम स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाॅक्ंिसग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हैंडबाॅल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार ने प्रथम स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योगा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तागंलिंग ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा-कम्बा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

इस दौरान आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के सुमित प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चगांव के कृष्ण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के सुमित कुमार प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भावानगर के राहुल कुमार तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला के जतिन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के पवन साया ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के वीरेंद्र शाही ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला के आदर्श ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रुआ के राज ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के वीरेंद्र ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के प्रेम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के सुमित चंद ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के सुभाष ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला के विशाल शेखर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

क्राॅस-कन्टरी दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के सुमित चंद ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरनी के दीपक कुमार द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के सुभाष तृतीय स्थान पर रहे। शाॅट-पुट प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिबा के धनराज ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला के जयभूषण ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांगलिंग के सुमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

लम्बी-कूद खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के प्रिंस ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के जगदीश ने द्वितीय स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पानवी के सनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।