संजौली_ढली डबललेन सुरंग के दोनों किनारे आपस में मिले। 170दिन के निर्माण कार्य के बाद मिली खुशी। जेसीबी की अंतिम खुदाई की मार के बाद दिखे छोर से झूम उठे मौजूद लोग।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

राजधानी के संजौली और ढली के बीच ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए बनाई जा रही ढली डबललेन सुरंग के दोनों किनारे आपस में मिल गए। 170दिन के निर्माण कार्य में जेसीबी ने जैसे ही चट्टानी मिट्टी पर आखिरी बार वार किया दोनो और से छोर मिल गए।मौजूद लोग इस नजारे को देखकर खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को लोग बधाई देने लगे। कई सालों से इस सुराग का निर्माण का काम कागजों में ही चल रहा था। धरातल पर दिखी इस तस्वीर को देखकर हर कोई शिमलावासी गदगद है।150मीटर लंबी इस सुरंग को ऑस्ट्रेलियन तकनीक से बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक पूरी तरह से सुरंग बनकर तैयार होगी।स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनी इस सुरंग का खुदाई जा काम शुरू हो गया है।करीब 40करोड़ रुपयों की लागत से ये सुरंग तैयार हो रही है।