–कांग्रेस सचिव हिमराल ने उठाया मामला, सभी बेरोजगार छात्र चंडीगढ़ या जालंधर नही जा पाएंगे।
IBEX NEWS,शिमला
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने राज्य सहकारी बैंक सहायक प्रबंधक की भर्ती के तहत परीक्षा केंद्र की सूची में शिमला को भी शामिल करने की मांग की है। हिमराल ने जारी बयान में कहा है कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सहायक प्रबंधक की भर्ती परीक्षा आईबीपीएस के माध्यम से आयोजित की जाती है लेकिन जब वे फॉर्म भर रहे तो था तो पता चला कि परीक्षा के लिए शिमला परीक्षा केंद्र के रूप में सूचीबद्ध नहीं है जबकि चंडीगढ़ को परीक्षा केंद्र के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
यहां तक कि जालंधर को केंद्र के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का सज्ञान लिया जाए और बैंक प्रबंधन तत्काल उचित कदम उठाएं क्योंकि बेरोजगार छात्रों के लिए चंडीगढ़ या जालंधर में इस परीक्षा में शामिल होने में असमर्थ हो सकते है। गौर हो कि राज्य सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधकों के 61 पद पर भर्ती की जानी है। इसके लिए अभ्यर्थी 10 से 30 सितंबर तक बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती परीक्षा राष्ट्रीय एजेंसी आईबीपीएस मुंबई के माध्यम से दो स्क्रीनिंग और उसके बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी।।सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये और अन्य सभी वर्गों को 800 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। परीक्षा अक्तूबर और नवंबर में आयोजित की जा सकती है। सामान्य वर्ग के 23, इंडब्ल्यूएस के पांच, एससी के दस, ओबीसी के छह, एसटी के चार, पूर्व सैनिक सामान्य वर्ग के आठ, पूर्व सैनिक एससी का एक स्वतंत्रता सेनानी वार्ड सामान्य वर्ग का एक पद और दिव्यांग श्रेणी के तीन पद भरे जाएंगे।