बीजेपी गढ़ “लिप्पा” के कई लोग कांग्रेस में शामिल,विधायक जगत सिंह की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का दामन। बीजेपी की गुटबाजी से नाराज थे ये लोग। नए चेहरे पर भी बीजेपी किन्नौर में लगा सकती है दाव।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

गगनचुंबी विशालकाय किन्नौर कैलाश पहाड़ों जैसे धड़े में बंटी किन्नौर भाजपा से लगता है अब कार्यकर्ताओं का भी मोह भंग हो रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का गड़ माने जाने वाले लिप्पा क्षेत्र से 15 परिवारों सहित 20से अधिक लोगो ने बीजेपी को गुड़ बाय कह दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम विधायक जगत सिंह नेगी की उपस्तिथि में इन लोगों ने कांग्रेस को ज्वाइन किया।

माना जा रहा है भाजपा की आपसी फूट के चलते क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों पर तिलांजलि चढ़ने पर भाजपा की नीतियों से ये नाखुश रहे है। आए दिन दल के बड़े नेताओं की आपसी खीज से ये दुखी रहे है और विकास के लिए कांग्रेस का दामन थाम लिया।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी बड़े नेताओं की भीतरी जंग से किन्नौर में चुनावी मैदान में हांफ सकती है। एक तो टिकट के दावेदारों के बीच एक अनार सौ बीमार जैसी स्तिथि है।इस फेहरिस्त में पुराने खिलाड़ी तो जंग ए मैदान में है ही।वहीं नए भी जोर आइजमाइश की कतार में आधा दर्जन से अधिक है।

टिकट के तालबगारों की बढ़ती गिनती के बीच बताते है कि इस बार भाजपा नए चेहरों पर भी दांव लगाने की तैयारी में है। ऐसे चेहरों पर भरोसा दिखाया जा सकता है जो एक तो किन्नौर में भाजपा दल में गहरी होती खाई को पाटने में अहम रोल निभा पाएं वही झोली में भी सीट पक्की कर पाएं।

Ki

सूत्र बताते हैं कि कई बड़े चिकित्सकों की नब्ज भाजपा टटोल रही है। वहीं सूबे के कॉलेज के उच्च ओहदे पर बैठे शांतप्रिय शख्सियत के नाम की भी चर्चा बीजेपी के टिकट के लिए सता के गलियारे में है। पुराने चेहरों पर मोहर लगाने में संकोच आलाकमान के दरबार में ये है कि आमजन के दिलों की गहराइयों को मापने के बजाय गुटबाजी को तवज्जो दी जाती रही है। बीजेपी यदि नए चेहरे पर पासा फेंकती है तो मौजूदा विधायक के माथे की लकीरें और गहरा सकती है। ऐसे में जब कांग्रेस में भी विरोध की चिंगारी हवा बांधने की तैयारी कर रही है। टिकट के चाहवान कांग्रेस के भीतर भी कम नहीं है।हालांकि वरिष्ठ नेता जगत सिंह का दबदबा यहां अच्छा खासा है और लोग दिल खोल कर उनको वर्षों से अपना रहे है।

WhatsApp Group Join Now