IBEX NEWS ,शिमला
हिमाचल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों को बड़े तोहफे देने जा रही है। इसके लिए 28 सितंबर को कैबिनेट की बैठक बुला ली गई है। इस बैठक में कर्मचारियों के लिए तैयार की गई नीति को मंजूरी दी जाएगी।
प्रदेश में 30 हजार के करीब आउटसोर्स कर्मचारी हैं। ये सरकार बनने से लेकर अब तक पॉलिसी की मांग कर रहे हैं। बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को इस मामले को लेकर कैबिनेट उप समिति की बैठक हुई है।
इसमें 28 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव ले जाने पर सहमति बनी है। इससे पहले 27 सितंबर को कैबिनेट सब कमेटी की अधिकारियों के साथ बैठक होगी।
सूत्रों के अनुसार इन कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार ने जो पालिसी बनाने की योजना बनाई है उसके अनुसार इनकी तनख्वाह बढ़ाई जाएगी। छुटिटयों और तैनाती को लेकर भी नीति को मंजूरी मिलेगी। इन प्रावधानों से इनका भविष्य कुछ हद तक सुरक्षित करने की तैयारी है।