सरकारी नौकरियों पर एक साथ 1647 पदों पर भर्तियां शुरू। ये भर्ती सरकारी विभागों में खाली पदों पर होगी।कहां कहां अवसर जाने खबर में विस्तार से। एलिमेंट्री शिक्षा में किसे,कहां। मिली तैनाती।देखें

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

हिमाचल में सरकारी नौकरी का पिटारा खुल गया है। एकसाथ 1647 पदों पर भर्तियांl शुरू हो गई है। ये भर्ती सरकारी विभागों में खाली पदों पर हो रही है। इनमें सैलरी भी दमदार है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर शिक्षा विभाग, पुलिस, एचआरटीसी और बिजली बोर्ड समेत 79 विभिन्न पोस्ट कोड में विभिन्न श्रेणियों के 1647 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।  युवा  30 सितंबर से लेकर 29 अक्तूबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आयोग के अनुसार अगर आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के पदों के लिए संबंधित श्रेणी से कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिलता है तो इन पदों को अनारक्षित श्रेणी के तहत भरा जाएगा।

सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 360 रुपये, दिव्यांग, आईआरडीपी, स्वतंत्रता सेनानी, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 120 रुपये आवेदन शुल्क होगा। जबकि महिला, पूर्व सैनिकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही प्राप्त किया जाएगा। ऑफलाइन और निर्धारित समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। 

शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के 467 पद, पोस्ट कोड 1031 एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पद, पोस्ट कोड 1073 स्वास्थ्य विभाग में ओटी असिस्टेंट के 162 पद, पोस्ट कोड 1087 पुलिस सब इंस्पेक्टर के 28 पद भरे जाएंगे।

पोस्ट कोड 1088 दमकल विभाग में फायरमैन के 79 पद, पोस्ट कोड 1078 राज्य बिजली बोर्ड में जेई के 78 पद, पोस्ट कोड 1072 खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में जेओए के 42 पद व पोस्ट कोड 1036 राज्य ऑडिट विभाग में जूनियर ऑडिटर के 37 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं।

पोस्ट कोड 1025 आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के 41 पद और हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा वोकेशन एंड औद्योगिक प्रशिक्षण सुंरदनगर में विभिन्न श्रेणियों के 165 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा अन्य विभागों में भी खाली पदों को भरा जाएगा।