नृत्य प्रतियोगिता एवं जन जातीय क्राफट मेला मरगुल उत्सव 18 से 20मई, तक जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

राज्यस्तरीय नृत्य प्रतियोगिता एवं जन जातीय क्राफट मेला मरगुल उत्सव 18 से 20मई, तक जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमण्डल में धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले के आयोजन को लेकर आज विद्युत विश्राम गृह कारगा में हमने समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा ने की ।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक में उप-मण्डलाधिकारी उदयपुर ने मेले की तैयारियों को ले कर की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी दी ।

सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि राज्य स्तरीय मरगुल उत्सव का आयोजन पहली बार किया जा रहा है इस के सफल आयोजन में किसी भी तरह की कोई कमी न रहें। उत्सव का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति को संजोए रखना तथा यहां के पारम्परिक व्यंजन, पहनावा तथा क्राफट को पर्यटन से जोड़कर जिला के लोगों की आर्थिकी को मजबूत करना है। इसके अतिरिक्त नई राहें-नई मंजिलें, योजना के तहत जिला के अनछुए पर्यटन स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर लाना है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply