ईसीआई शैलेडे स्कूल शिमला के बच्चों ने मचाया एनुअल कॉन्सर्ट में धमाल,उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी नवाजे।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

राजधानी स्कूल के प्रतिष्ठित ईसीआई शैलेडे स्कूल के बच्चों ने वार्षिक कंसर्ट में खूब धमाल मचाया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को इस अवसर पर नवाजा गया।

गेयटी थिएटर में आयोजित समारोह में स्कूल प्राचार्य आशिमा शर्मा ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

उन्होंने उपलब्धियों से रूबरू कराया और मुख्यातिथि का स्वागत किया। ।

दूसरी और स्कूल की जूनियर कोऑर्डिनेटर अंजली ममिक ने स्टेज संभाला और मंच पर प्रस्तुति दे रहे छात्र, छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया।

उन्होंने दर्शकों और बच्चों की प्रस्तुति के दौरान बेहतर समन्वय बनाया। दर्शक दीर्घा में लोग बच्चों की प्रस्तुति के दौरान झूमते दिखे।

अपने अपने बच्चों को मंच पर बेहतर प्रदर्शन को लेकर अभिभावकों में उत्साह रहा और इन यादगार लम्हों को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने के लिए होड़ रही।

मौके को साकार और सार्थक बनाने के लिए स्कूल प्रशासक जॉन वेस्ले ने भी अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूल प्रशासन लगातार प्रयासरत है। द्वीप प्रज्वलन से शुरू हुए समारोह में बिशप कैथरल्ली मनीकम जैम्स ने मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने प्रदेश में सरकार के सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की और स्कूल में और बेहतर शिक्षा पर्यावरण को लेकर शिक्षकों को सलाह दी कि किस प्रकार बच्चों और शिक्षकों में बढ़िया तालमेल के साथ समाज को और बेहतर बनाया जा सकता है।

इस मौके पर नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर बड़ी कक्षा के छात्र, छात्राओं ने नृत्य, गायन बेहतर प्रस्तुतियां देकर दर्शक दीर्घा में समा बांधा।

WhatsApp Group Join Now