मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से जिला के सभी पात्र आवेदकों को लाभान्वित किया,मिला दिवाली का तोहफा।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला।

उपायुक्त शिमला आदित्य सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की बैठक आयोजित हुई ।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से जिला के सभी पात्र आवेदकों को लाभांवित किया गया है ।


उन्होंने बताया की आज की बैठक में भी समिति ने 89 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में 2022- 23 में 300 मामलों का लक्ष्य रखा गया है और 4.5 करोड़ वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भरता की राह अपनाएं,विशेषकर कृषि उद्यान सेक्टर में, पिक अप टिपर जेसीबी, पोध नर्सरीज, उन्नत बीज तैयार करने के साथ साथ उपयोगी महीनरी खरीदना शामिल है, जिससे ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार की राह अपनाने में मदद मिल सके।


उपायुक्त ने उद्योग एवं बैंकों के प्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय बनाने की अपील की ताकि ग्रामीण युवाओं को इस योजना के प्रति जागरूक किया जा सके और स्वरोजगार की राह अपना सके।