हिमाचल प्रदेश के नए लोकायुक्त सीबी बोरोवलिया होंगे।हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के जज बोरोवालियां को शुक्रवार को लोकायुक्त की कुर्सी से नवाजा गया है। कई अरसे से लोकायुक्त का पद एलएस पांटा की सेवानिवृति के बाद रिक्त था। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारिकी है।