IBEX NEWS,शिमला।
भाजपा ने गुरुवार को शेष 6 विस चुनाव क्षेत्रों में भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। शेष 6सीटों के लिए भी प्रत्याशियों को मैदान ए जंग में उतार दिया है।इनमे अधिकतर पुराने धुरंधर राजनीतिक खिलाड़ी है जिन पर बीजेपी आलाकमान ने भरोसा दिखाया है।
बीते दिन बीजेपी ने 62सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। इन हलकों में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को खूब माथापची करनी पड़ी।ऐसे में जब इन सीटों पर ज्यादा उम्मीदवारों की दावेदारी तो थी ही साथ ही वरिष्ठ नेताओं के हलकों को लेकर भी खूब बखेड़ा था।लिहाजा रविंद्र सिंह रवि और धवाला जैसे धुरंधरों को लेकर 62विधानसभा सीटों के साथ घोषित नहीं किया जा सका। ऐसा ही आलम अन्य 4 सीटों पर था। तमाम अटकलों के बाद बड़सर से महिला प्रार्थी पर दांव लगाया है वहीं रामपुर से कोल नेगी को बीजेपी टिकट मिला है।हरोली से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीएम कुर्सी के दावेदार मुकेश अग्निहोत्री को पटखनी देने के लिए रामकुमार पर बीजेपी ने भरोसा जताया है। कुल्लू में महेश्वर सिंह पर एक बार फिर भरोसा जताया है उन्हें टिकट मिला है।
उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस भी इसी तरह शेष सीटों पर दाव खेलेगी और पुराने खिलाड़ियों पर ही टिकेगी।