किन्नौर महोत्सव के दूसरे दिन लोगों ने जमकर उठाया तम्बोला का लुत्फ

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला।

किन्नौर जिला के पुलिस मैदान रिकांग पिओ में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय किन्नौर महोत्सव के दूसरे दिन तम्बोला प्रतियोगिता में लोगों ने जमकर भाग लिया व अपनी किस्मत अजमाई।

तम्बोला प्रतियोगिता के दूसरे दिन राजेंद्र सूर्या ने फुल हाउस जीता व उन्हे वॉशिंग मशीन ईनाम के रूप में प्रदान की गई। इसी प्रकार टॉप लाईन जयवंती ठाकुर के नाम रही, बॉटम लाइन पदम नेगी व मिडिल लाइन अशोक कुमार के नाम रही। तीनों विजेताओं को एक-एक म्यूजिक सिस्टम इनाम के रूप में दिया गया। अर्ली 5 श्रवण कुमार के नाम रहा जिन्हें हीट पिलर ईनाम के रूप में प्राप्त हुआ।

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की दूसरी संध्या किन्नौरी स्टार नाईट रही जिसमें जिले के नामी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। किन्नौरी स्टार नाईट में मानसी नेगी, बीरबल किन्नौरा, मरिंडा खोजान, श्यामू नेगी, चंद्रलाल, सावन नेगी, इत्यादि ने अपनी मधुर आवाज से संध्या का समा बांधा व लोगों का मनोरंजन किया।

इस अवसर पर उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल, सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार गौतम सहित अन्य अधिकारी व अन्य विश्ष्टि जन उपस्थित रहे।