हार्मोनी ऑफ़ दी पाइन्स के नाम रही किन्नौर महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या।

Listen to this article


ए.सी भारद्वाज, कुमार साहिल व हेमंत शर्मा ने भी किया लोगों का मनोरंजन


IBEX NEWS, शिमला।

चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पुलिस बैंड  हार्मोनी ऑफ़ दी पाइन्स के नाम रही। पुलिस बैंड के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया।


अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त, कार्मिक, योजना तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रबोध सक्सेना ने शिरकत की।
इस दौरान प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया जिसमें रामपुर के ए.सी भारद्वाज, कांगड़ा के कुमार साहिल व शिमला के चैपाल से हेमंत शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से सांस्कृतिक संध्या का समा बांधा।
इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें सोलन से इंदू बाला, ऊना से रजिया बेगम, नादौन से हंस राज, ठियोग से बाल कृष्ण, राजगढ़ से हरिश, कोटखाई से शुभम, सोलन से सोनू, मीना कला मंच, गोपाल सिंह, चंदेल म्यूज़िकल ग्रूप, सोलन के सीता राम शर्मा, रामपुर के सोनू, रन सिंह चैहान, ठियोग के सुरेश शर्मा, रामपुर की शुष्मा बुश्हैरी, सुन्नी के विकास, रामपुर की रोहिनी डोगरा, राजगढ़ की रीना ठाकुर व सांगला के जे.एल मैजिश्यिन शामिल रहे।

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भी तम्बोला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूनम, सतिश कुमार, अंजू नेगी व माला भगति ने फुल हाउस जीता। प्रत्येक फुल हाउस विजेता को 5750 रुपये की राशि इनाम के रूप में प्रदान की गई। सैकेंड फुल हाउस किरण, नमिता व सुनिल मेहता के नाम रहा तथा प्रत्येक विजेता को 5933 रुपये की राशि इनाम के रूप में प्रदान की गई। इसी प्रकार टॉप लाईन संजय कुमार व संतोष कुमार के नाम रही तथा दोनो को 3600 रुपये की राशि प्रदान की गई। बॉटम लाइन रेखा तथा मिडिल लाइन अंशुल सोनी के नाम रही। इन दोनों विजेताओं को म्यूज़िक बाॅक्स विद माईक इनाम के रूप में दिया गया। अर्ली फाइव राम सेन के नाम रहा तथा इन्हें म्यूजिक टाॅवर विद माईक ईनाम के रूप में प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अरण्यपाल वन नागेश कुमार, अध्यक्ष राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव समिति एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल, सदस्य सचिव एवं सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार गौतम सहित अन्य अधिकारी व विशिष्ट जन उपस्थित रहे।