राजेश लिलोठिया की शिमला में 6 नवंबर को  होगी रैली, अनुसूचित जाति विभाग ने रैली की तैयारी को कसी कमर

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला। 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अहम बैठक हुई। विभाग के अध्यक्ष अमित नंदा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व महाराष्ट केंद्रीय मंत्री अनिश अहमद   उपस्थित थे। इस बैठक में कांग्रेस के विधानसभा चुनावों को लेकर चल रहे प्रचार पर विस्तार से चर्चा की और प्रचार की गति की समीक्षा भी की गई। बैठक में विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया की शिमला में 6 नवंबर को होने वाली रैली की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में अमित नंदा ने उनके विभाग की टीम की राज्यभर में की गई तैनाती का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई 10 गारंटियों को वे जनता के बीच पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति विभाग के सभी पदाधिकारी फील्ड में जुटे हैं और कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहे हैं।अनिश अहमद ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से चुनाव को लेकर चर्चा की और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही कहा कि वे पूरी ताकत के साथ फील्ड में डट जाएं और भाजपा की जनविरोधी नीतियों, महंगाई और बेरोजगारी से तंग आ चुकी जनता को भाजपा सरकार की नाकामियों से अवगत करवाएं।

इस बैठक में भाजपा और आप को छोड़कर आए कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया गया। जिन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली, उनमें भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए संत राम, बिट्टू और आप से आए गौरव शामिल हैं। ये सभी शिमला शहर के कृष्णानगर के निवासी हैं। इस बैठक में इन कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की। बैठक में अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सैन राम नेगी, सोहन लाल और शिमला शहरी के अध्यक्ष बीर सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now