हिमाचल निर्माता वाइएस परमार के जिला सिरमौर ने किया सबसे अधिक मतदान। कांगड़ावालों ने दिखाई कम रुचि।कहां कितना हुआ मतदान हुआ देखें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों की जुबानी। किस जिले के लोग मतदान में रहे सुस्त और चुस्त जाने पूरी खबर में।

Listen to this article

मनजीत नेगी/IBEX NEWS, शिमला।

हिमाचल प्रदेश में शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में लोगों ने वोटिंग की।

सबसे अधिक मतदान प्रदेश के सिरमौर जिला में हुआ है दूसरे नंबर पर टॉप में जिला सोलन और उसके बाद जिला ऊना है ।

किन्नौर जिला में सबसे कम मतदान हुआ है उसके बाद चंबा और फिर कांगड़ा कम मतदान करने वालों में है।

विधानसभा क्षेत्रवार देखें तो सबसे अधिक मतदान शिलाई सिरमौर के लोगों ने किया है।

मतदान के लिए हिमाचल प्रदेश में सबसे कम रुचि कांगड़ा जिला के बैजनाथ हल्के ने दिखाई।उसके बाद पौंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र और मंडी जिला के सरकाघाट असेंबली के लोगों ने दिखाई है ।

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। 7,881 मतदान केंद्रों में लोगों ने मतदान किया है।

जिलावार ब्यौरे को देखें तो प्रदेश की राजधानी शिमला में आज शाम पांच बजे तक 65.66, सोलन 68.48, बिलासपुर 65.72, मंडी 66.75, हमीरपुर 64.74, ऊना 67.67, कांगड़ा 63.95, चंबा 63.09, कुल्लू 64.59, लाहौल-स्पीति 67.50, सिरमौर 72.35 और किन्नौर में 62 फीसदी मतदान हुआ है।

प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए।

WhatsApp Group Join Now