शुष्क मौसम के तेवर ठंड की और बढ़ेगा। हिमाचल के कई शहरों का तापमान आने वाले दिनों में लुढ़केगा।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पांच दिन बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला।

हिमाचल में इन दिनों मौसम काफी ठंडा हो गया है। दिन में धूप खिलने के बावजूद शाम को कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यह ठंड आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली है। शिमला ,सुंदरनगर,भुंतर, कुफरी,मशोबरा,नरकंडा,ऊना,केलांग,पालमपुर,सोलन,मंडी,बिलासपुर, डलहौजी में मौसम और ठंडा होने वाला है।आगामी 24घंटो में तापमान यहां और लुढ़केगा।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पांच दिन बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना है

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पांच दिन बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में दिसंबर की शुरुआत में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

तीन दिन बाद इसका सटीक पूर्वानुमान विभाग जारी करेगा।

पहली दिसंबर से प्रदेश में सैकड़ों शादियां भी शुरू हो रही है। ऐसे में सभी को चिंता है कि मौसम खराब हुआ तो शादी का मजा किरकिरा हो जाएगा। हालांकि, अभी जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बन गई है।