Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला
स्वास्थ्य विभाग किन्नौर द्वारा राजकिय उच्च विद्यालय बरी में स्वास्थ्य जांच शिविर व बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन उपाध्यक्ष वन निगम हिमाचल प्रदेश सूरत नेगी की अध्यक्षता में अयोजित किया गया।

इस शिविर में 163 लोगों की स्वास्थ्य जाँच किया। जिसमे रक्तचाप, मधुमेह, वजन, लम्बई जांच करके उनका बी एम आई शरीर का द्रव्यमान सूचकांक के बारे बताया गया।

अवसर पर डॉ कविराज नेगी ने कन्या भ्रूण हत्या , बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व धूम्रपान निषेध अधिनियम के बारे जानकारी दिया।

डॉ नेगी ने उच्च रक्तचाप में संतुलित आहार एवम दिनचर्या का महत्व के बारे में बताया l इस अवसर पर महिला मंडल,विकास नगर, शुथनाग, चंगे, पथ्रेपूह एवम स्कूल के छात्राओ ने लोक नृत्य व लघु नाटिका प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि सूरत नेगी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालो को पुरूस्कृत किया ।


इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत बरी छेमीत डोलमा , उप प्रधान योगराज नेगी, स्कूल के मुख्य अद्यापक बलबीर सिंह ,पुर्व प्रधान विनोद ज़िंटू, डॉ अभिषेक , सुभाष चंद्र , विजय नेगी, प्रेम प्रकाश, रमेश नेगी, प्रदीप सहित स्वास्थ्य दल उपस्थित रहे।

Leave a Reply