मतगणना से पहले विधानसभा परिसर में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Listen to this article

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक सुदर्शन बबलू को वोट दिलाने के लिए होशियारपुर से सीएम के हेलीकॉप्टर में लाया गया। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन  है।

चुनाव आयोग से शिकायत की और मांग की है कि वोट को न गिने और अलग रखें।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के मंगलवार को विधानसभा परिसर में मतगणना शुरू होने से ठीक पहले हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक सुदर्शन बबलू को वोट दिलाने के लिए होशियारपुर से सीएम के हेलीकॉप्टर में लाया गया। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन  है। इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की और मांग की है कि वोट को न गिना जाए और इस वोट को अलग रखा जाए। उन्होंने कांग्रेस के पोलिंग एजेंट पर चुनाव अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। है। 

WhatsApp Group Join Now