हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया। राज्य सरकार ने चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी किया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी किया है। जुलाई 2022 से एरियर में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा। मई में मिलने वाले अप्रैल के वेतन में नकद मिलेगा।

अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करते समय सुक्खू सरकार ने दो लाख कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नए वेतनमान का एरियर देने और करीब साढ़े तीन लाख कर्मियों-पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने की घोषणा की थी।