अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस के बागी छह विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा भाजपा में शामिल।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस के बागी छह विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में सभी बागी भाजपा में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि अयोग्य ठहराए इन विधायकों की गुरुवार रात भाजपा हाईकमान के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी थी।  बैठक में राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल मौजूद थे। बागी विधायकों ने भाजपा से बातचीत के लिए राणा को अधिकृत किया।

BJP जॉइन करने के बाद ये लोग जल्द हिमाचल प्रदेश लौटेंगे। कांग्रेस के सभी बागी बीते 28 फरवरी से ही प्रदेश से बाहर हैं और CRPF के सुरक्षा घेरे में है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते सप्ताह ही इनके परिवार की सुरक्षा के लिए भी घरों के बाहर CRPF के 10-10 जवान तैनात किए हैं।नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन बीते 10 दिन से इन विधायकों को पार्टी में शामिल करने की रणनीति तैयार करने में जुटे थे। BJP ने सभी बागी विधायकों को उपचुनाव में टिकट देने का भरोसा दिया है। बताया जा रहा है कि बागी विधायक अब सुप्रीम कोर्ट में अपनी सदस्यता बचाने को दी गई याचिका भी वापस ले लेंगे।हालांकि पहले सूचना थी कि 3 निर्दलीय विधायक निर्दलीय होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा भी बीजेपी जॉइन करेंगे, लेकिन तीनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण नहीं की।

विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने अब तक उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया। इसलिए इनती जॉइनिंग नहीं हो पाई।

इधर सीएम ने फ़ेसबुक पर इन नेताओ के लिये प्रतिक्रिया दी है कि

आयाराम-गयाराम और धनबल की राजनीति करने वालों ने देवभूमि के जनादेश से धोखा करके आज अपना ठिकाना चुन लिया।

आज वे उनके साथ बैठे हैं जिन्होंने OPS माँगने पर कर्मचारियों का मजाक उड़ाया।

जिन्होंने पेपर लीक घोटाला किया और युवाओं के रिजल्ट लटकाये।

जो अपने फायदे के लिए महिलाओं के विरोध में खड़े हो गए।

जिन्होंने देवभूमि के आदर्श व मूल्यों को अपनी बेईमानी व खरीद-फरोख्त वाली राजनीति से कुचला।

लेकिन, लोकतंत्र में जनता जनार्दन है। पैसों के लिए अपना ईमान बेचने वाले, जनता का प्यार और समर्थन पैसों से नहीं खरीद सकते।

जनता जवाब देगी।

जय हिन्द, जय हिमाचल।

WhatsApp Group Join Now