IBEX NEWS,शिमला
सोशल मीडिया में एक दूसरे पर पलटवार कर आये दिन सुर्ख़ियों में रहने वाले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और भाजपा पार्टी की सरकार में मुख्यमन्त्री रहे जयराम ठाकुर आख़िरकार गले मिल गए और उनका ये मिलन सता के गलियारों में खूब सुर्ख़ियों में रहा।नेता प्रतिपक्ष रहे मुकेश अग्निहोत्री विपक्ष में रहते हुए खूब ऐक्टिव रहे सदन के भीतर और बाहर सरकार को घेरते रहे । बाद में यही मुदे बीजेपी की गले के फाँस बने।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य मंत्रियों को भ्रष्टाचार,बेरोज़गारी, अवैध खनन्न, चहेतों और क़रीबियों को मुड मुड कर सरकारी नौकरियों की रेवड़ियाँ बाँटने ,ओपीएस बहाली आदि मुद्दों के आरोपों को लेकर खूब घेरतें रहें। इन्होंने विपक्ष की भूमिका अपने दम पर बखूबी निभाई यही वजह भी अहम मानी हा रही है कांग्रेस सरकार में उनकी अहमियत को अनदेखा करना मुनासिब दिखा।
उपमुख्यमंत्री की कुर्सी से नवाज़ा गया और हिमाचल प्रदेश के अब तक के इतिहास में ये पहली मर्तबा हैं जब मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी ताजपोशी की गई।
रविवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद सोमवार को मुकेश अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री की कुर्सी का कार्यभार सम्भाला और पूर्व सीएम जय राम ठाकुर से मिलने उनके यहाँ जा पहुँचे। उनकी सौम्यता को देखकर हर कोई क़ायल हो गया।
उन्होंने इस दौरान पूर्व सीएम को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तो जय राम ठाकुर ने भी खुले दिल से उनका स्वागत किया।
हालाँकि इसके पहले दोनों नेताओं के बीच कि कड़वाहट चुनावी जनसभाओं और रेलियो में एक दुसरे पर तंज कस कर सामने आती रही और अख़बारों में भी लोग चटकारे ले ले कर मज़े लेते रहे हैं।
वहीं दुसरी और सचिवालय में दिनभर बधाई देने वॉलों का ताँता लगा रहा। विधायक दल की बैठक का आयोजन भी यह था और आक दूसरे से नेता मेल मिलाप बधाइयाँ देते दिखें। सचिवालय में दिनभर रौनक़ दिखी । मन्त्रिमण्डल के विस्तार को दिल्ली दरबार में ही अंतिम मुहर लगेगी।