IBEX NEWS,शिमला।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कॉविड पॉजिटिव हो गए हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले पीएमओ द्वारा संबंधित टेस्ट किए गये इसमे वह कॉविड पॉजिटिव पाए गए। अब प्रधानमंत्री से मुलाक़ात वर्चुअल संभव है उनके कार्यालय जाने का कार्यक्रम रद्द जो ग़या बताया जा रहा हैं।
दिल्ली के हिमाचल भवन में मुख्यमंत्री क्वरंटाइन है। इससे उनके अगले कार्यक्रम में भी बदलाव संभव है।पीएम से मिलने के बाद सीएम का हिमाचल शिमला वापस लौटने जा कार्यक्रम था।
आज शिमला के राजभवन में होने वाली प्रोटेम स्पीकर की शपथ हैं। 21 दिसंबर को धर्मशाला में आभार रैली आयोजित होगी।22 से 24 दिसंबर तक तपोवन धर्मशाला में उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र रखा गया है। संभव हो कि ये कार्यक्रम अब वर्चुअल हो। ऐसे में ज़ब उनकी सेहत ठीक बताई जा रही है । वे सहज महसूस कर रहे है और माइल्ड टाइप है । उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी कि उनका स्वास्थ्य सही नहीं है पीएमओ कार्यालय ने एक प्रोटोकोल कि तहत cm के टेस्ट करवाए और पॉजिटिव पाये गए।