हिमाचल के बहुचर्चित गुड़िया रेप व मर्डर प्रकरण में सस्पेंड चल रहे पूर्व आईटूजी जहूर हैदर जैदी को सरकार ने राहत दी।सस्पेंशन रद्द के आदेश जारी।

IBEX NEWS,शिमला।

के बहुचर्चित गुड़िया रेप व मर्डर प्रकरण में सस्पेंड चल रहे पूर्व आईटूजी जहूर हैदर जैदी को सरकार ने राहत प्रदान की है। सुक्खू सरकार ने जैदी की सस्पेंशन को रद्द कर दिया है।

उन्हें अब पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करने के आदेश है। 15 जनवरी 2020 को कोटखाई मामले में शिमला की पूर्व पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन पर बयान बदलने के लिए दबाव बनाने पर पूर्व सरकार ने जैदी को सस्पेंड किया था। सौम्या सांबशिवन ने अदालत में जैदी के खिलाफ एक आवेदन दिया, जिसमें कहा कि जैदी ने उन पर बयान बदलने का दबाव डाला था।इस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने डीजीपी को एक नोटिस जारी किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने कानून के मुताबिक कार्रवाई करने को कहा और राज्य सरकार ने जैदी को सस्पेंड कर दिया।