IBEX NEWS,शिमला।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ज़िला कांगड़ा और किन्नौर के 16 विधायकों को एमएलए प्राथमिकता के लिए बैठक की अध्यक्षता करेंगे।दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक सोलन, बिलासपुर एवं मंडी जिले के 19 विधायकों की बैठकें होंगी।शेष ज़िलों की बैठक कल होगी।
प्रदेश सरकार ने वार्षिक योजना 2023-24 का आकार 9523.82 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया है और इस संबंध में
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वार्षिक योजना 2023-24 के लिए ऊना, हमीरपुर, कुल्लू तथा सिरमौर जिला के विधायकों की प्राथमिकताओं को निर्धारित करने के लिए बीते कल यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता की है।
सीएम पहले ही स्पष्ट कर चुके है विधायक भविष्य की चुनौतियों का समाधान करने के दृष्टिकोण से अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में विचार-विमर्श और परामर्श से हमें प्रदेश में विकास की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त होंगे। राज्य के लिए वित्तीय अनुशासन की आवश्यकता है, जिसमें विपक्ष का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खर्चे कम करने होंगे।