IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बजट सत्र के दौरान सदन में कहा कि मानव भारती विवि में फर्जी डिग्री मामला सामने लाया है। फर्जी डिग्रियां बेची गईं। प्रदेश में 17 निजी विवि खोले गए। भाजपा सरकार के समय भी मामला सदन में उठाया था। मामले में 19 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई और 37 हजार फर्जी डिग्री पाई गईं। विवि के मालिक राजकुमार की 194 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। 21 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है। कोर्ट में चार्जशीट दायर होगी।
सीबीआई से जांच करवाई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से कहा जाएगा। निजी विवि रेगुलेटरी कमीशन की भूमिका की जांच करवाई की जाएगी। पीएम कार्यालय से भी मामला उठाया है।
WhatsApp Group
Join Now