हिमाचल में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के पूरे आसार। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी मैदानी इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने की संभावना। 

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार बने है।प्रदेश में 2 मई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है नतीजन हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार1 और 2 मई को प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। वहीं, बीती रात को भुंतर में 13.2, पालमपुर 10.6, मंडी 10.8, चंबा 14.5, कुकुमसेरी 12.8 और भरमौर में 16.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश की राजधानी शिमला व आसपास भागों में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। दोपहर बाद 3:00 बजे बारिश व ओलावृष्टि हुई है।

WhatsApp Group Join Now