दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडवीया ने तंबाकू नियंत्रण के लिए WHO पुरस्कार से हिमाचल को नवाजा।MD NHM और राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गोपाल चौहान ने प्राप्त किया सम्मान।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडवीया ने तंबाकू नियंत्रण के लिए WHO पुरस्कार से हिमाचल प्रदेश को नवाजा।MD NHM और राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गोपाल चौहान ने सम्मान प्राप्त किया।

हिमाचल प्रदेश को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तंबाकू नियंत्रण के लिए दिए जाने वाले सबसे उत्कृष्ट सम्मान WHO -World No Tobacco Day Award 31 May 2023 ( South East Asia Regional Director Special recognition award ) के लिए चयन हुआ है । प्रदेश में 2010 से 2023 तक तंबाकू के प्रयोग में लगभग 50 फ़ीसदी की कमी आई है जिससे लाखों लोग कैंसर, हार्ट अटैक , स्ट्रोक, बीपी, दमा , गैंग्रीन और नशाखोरी जैसी भयानक बीमारियों से बच पाए हैं । यही नहीं ताज़ा GYTS के अनुसार प्रदेश में 13 से 15 वर्ष के आयु वर्ग में सिर्फ 1.1% बच्चे तंबाकू का प्रयोग करते हैं जो पूरे देश में सबसे कम है

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदेश का तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम scientifically cost effective, self enforcing , self sustaining and impactful आंका गया है

बॉक्स

दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडवीया ने तंबाकू नियंत्रण के लिए WHO पुरस्कार से हिमाचल को नवाजा है।

हमें पूरी उम्मीद है कि हम अपनी योजना के अनुरूप 2030 से पहले प्रदेश को तंबाकू मुक्त राज्य बनाने में सफल होंगे।
….डॉक्टर गोपाल चौहान, राज्य कार्यक्रम अधिकारी (तंबाकू नियंत्रण) हिमाचल प्रदेश।

WhatsApp Group Join Now