इस दौरान सभी DC के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करेंगे।मनोहर लाल (22) की 6 जून को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा हत्या की गई।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हिंदू युवक की हत्या मामले में भारतीय जनता पार्टी आज सड़कों पर उतरेगी। BJP ने प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करने का ऐलान कर रखा है। इस दौरान सभी DC के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करेंगे।मनोहर लाल (22) की 6 जून को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा हत्या की गई। इस नृशंस हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने बीते गुरुवार को आरोपी के दोनों घर जला डाले। इसके बाद DC चंबा ने सलूणी सब डिवीजन में धारा 144 लागू की।इस वजह से पूर्व CM एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शुक्रवार को मृतक मनोहर लाल के परिजनों से नहीं मिल पाए। पुलिस ने जयराम ठाकुर और दूसरे भाजपा नेताओं को चौहड़ा में ही रोक दिया। इससे नाराज BJP नेताओं ने आज सभी जिलों में धरने का ऐलान किया।ऐसे में चंबा के सलूणी से विरोध की चिंगारी आज प्रदेशभर में नजर आएगी। प्रदर्शन करके BJP सुक्खू सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है।