Rapang यंग ब्रिगेड social welfare society (एनजीओ) ने विकास खण्ड कल्पा के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किए मेडिसिन क्लेकशन बॉक्स से दान की गई दवाईयों को एकत्रित कर, रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल को सौंपा।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

Rapang यंग ब्रिगेड social welfare society (एनजीओ) ने विकास खण्ड कल्पा के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किए मेडिसिन क्लेकशन बॉक्स से दान की गई दवाईयों को एकत्रित कर, रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल को सौंपा। एनजीओ के सभी सदस्यों ने दानी सज्जनो का धन्यवाद किया और कहा कि आप सभी के इस जनकल्याणकारी कार्य में बढ़ चढ़ कर सहयोग देने से, हमें अपने उद्देश्य व सामाजिक जनकल्याण कार्य के पहले चरण में सफलता मिली है। संस्था ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी लोग इस प्रकार से ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करते रहेंगे।


आप द्वारा दान की गई दवाईयां, किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकती है अतः ज्यादा से ज्यादा दान करें। अगर आप हमारे इस जनकल्याण कार्य में किसी भी तरह की भागीदारी निभाना चाहते हैं तो आप हमें संपर्क करें।

WhatsApp Group Join Now