उपमंडल ठियोग के विद्युत बोर्ड कार्यालय के समीप क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे पांच रविवार दोपहर धंस गया।ऊपरी शिमला का संपर्क राजधानी शिमला से कटा।

Listen to this article

वहीं एनएच बंद होने से हजारों लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा। एनएच का करीब 12 मीटर हिस्सा धंसा है।

IBEX NEWS,शिमला।

उपमंडल ठियोग के विद्युत बोर्ड कार्यालय के समीप क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे पांच रविवार दोपहर धंस गया। इस वजह से ऊपरी शिमला का संपर्क राजधानी शिमला से कट गया है। वहीं एनएच बंद होने से हजारों लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा। एनएच का करीब 12 मीटर हिस्सा धंसा है। इसके निर्माण को लेकर अभी कई दिन लग सकते हैं, जिस वजह से लोगों को कई दिन तक परेशानियों का सामना करना  पड़ा।


सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने एनएच को आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस संबंध में एसडीएम ठियोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार ठियोग के विद्युत बोर्ड कार्यालय के समीप पिछले लंबे समय से एनएच धंस रहा था। इसके बाद एनएच प्राधिकरण ने इसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया था।

WhatsApp Group Join Now