हिमाचल की राजधानी शिमला में काम करने वाले सिरमौर जिले के लोग सड़कों पर उतरे। DC ऑफिस के बाहर सिरमौर के कामकाजी लोग बड़ी संख्या में धरना दे रहे हैं। आरोप रहा कि जिला प्रशासन और पुलिस सिरमौर के टैक्सी ऑपरेटरों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
शिमला में 16 जून को दो टैक्सी ऑपरेटर के बीच झगड़ा हुआ था। इनके बीच की लड़ाई अब सिरमौर और शिमला की टैक्सी यूनियन क
तक पहुँच गई। इसके बाद दोनों यूनियन के चालकों में कई बार खूनी संघर्ष और गाड़ियां तोड़ने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस मामले में पुलिस ने दोनों ओर से क्रॉस FIR दर्ज की है।
शिमला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक़ दोनों और से क्रॉस FIR कर रखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी तरह DC ने भी SDM की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर रखी है, जो लड़ाई के कारणों का पता लगाएगी। दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।