IBEX NEWS,शिमला।
शिमला जिले के ठियोग में NH-5 पर सड़क धंसने के बाद अब लोगों की दिक़्क़तें थमने का नाम नहीं के रहीं है और इस पर मंगलवार को खूब हंगामा हुआ। माकपा नेताओं ने ठियोग में पुलिस स्टेशन के बाहर धरना देकर PWD अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह के सामने भी माकपा नेताओं नेPWD अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
इंडो-चीन बॉर्डर को जोड़ने वाला NH-5 रविवार से ठियोग के बिजली बोर्ड दफ्तर के समीप सड़क धंस जाने के बाद से बंद है। इससे अप्पर शिमला और किन्नौर जिले का राजधानी से संपर्क कट गया है। इसके बाद वाहनों की आवाजाही ठियोग के संपर्क मार्गों से डायवर्ट की गई है। इन वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हैं।
क्षेत्र के किसानों को मंडियों तक फसलें पहुंचाना मुश्किल हो गया है। इससे नाराज माकपा नेताओं ने ठियोग में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।