BIG BREAKING:हिमाचल में डॉक्टरों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियाँ रद्द।भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के बीच बढ़ती इमरजेंसी को देखते हुआ सरकार ने सुनाया फ़रमान।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला।

हिमाचल में जारी प्राकृतिक आपदा और भारी बारिश से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों की छुट्टियाँ रद्द कर दी है। 24जुलाई से ये ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने वाले थे और दो शिफ़्टों में अगस्त माह के पहले सप्ताह तक घोषित था। आज सरकार ने इस अवकाश को रद्द करते हुए कॉलेजों के प्राचार्यों ने आदेश जारी किए है कि सरकार से बातचीत के बाद अब ये छुट्टियाँ नहीं होगी। सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को जारी किए आदेशों में कहा है कि इमरजेंसी सेवाएँ बाधित न हो इसलिए तत्परता को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है।

बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्य में 686 सड़के अवरुद्ध हुई है और साथ ही साथ 1138 ट्रांसफार्मर और 315 जल आपूर्ति परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। 

 572 घर पूरी तरह से और 4,703 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। क्षतिग्रस्त संपत्तियों में राज्य की 148 दुकानें और 1,286 गौशालाएं भी शामिल हैं। कृषि भूमि और बागवानी को हुई क्षति 158 करोड़ पर पहुंच गई है और केंद्रीय दल राज्य के बारिश प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहा है।

स्थानीय मौसम विभाग ने 24 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसने चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों में कम से मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी भी जारी की है।

WhatsApp Group Join Now