सतलुज नदी में 20 घंटे से लापता तीन लोगों के शव बरामद। चौथीं महिला ने हादसे के वक्त ढाँक से लुढ़क रही गाड़ी से बाहर छलांग मारकर बचाई थी अपनी जान,गंभीर चोटों के कारण अभी अस्पताल ने दाखिल।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

किन्नौर में सतलुज नदी में 20 घंटे से लापता तीनों लोगों के शव बरामद कर लिए है। NDRF के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बेहद टेक्निकल तरीक़े से सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया।सतलुज नदी में करीब 16 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद NDRF जवानों ने तीनों शवों सहित दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को भी नदी से निकाला

दरअसल, बीती शाम किन्नौर के निचार सब डिवीजन में छोल्टू-जानी सड़क पर एक पिकअप सतलुज नदी में गिर गई थी।इसमें कुल चार लोग सवार थे। राजकुमारी नाम की महिला हादसे के वक्त ही गाड़ी से बाहर छिटक गई थी। इससे राजकुमारी को काफी चोटें आई। वह किन्नौ के शोल्टू अस्पताल में उपचाराधीन है। मगर, चालक सहित तीन लोग 16 घंटे तक लापता रहे।NDRF ने बीती रात ही लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था और पिकअप की लोकेशन रात में ही ट्रेस कर दी थी। आज सुबह इन्हें बाहर निकालने के लिए दोबारा रेस्क्यू शुरू हुआ और दोपहर तक पिकअप समेत तीनों शवों को बाहर निकाला गया।

हादसे के मृतक
इस हादसे में चंपा देवी, अनीता देवी और चालक जीवन सिंह की मृतक के तौर पर पहचान हुई है, जबकि राज कुमारी नाम की महिला इस हादसे में घायल हुई है, जो हादसे के वक्त गाड़ी से बाहर छिटक गई थी।

WhatsApp Group Join Now