हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल दागे हैं।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल दागे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर भंग किए गए हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HPSSC) को बहाल करने, भर्ती परीक्षाओं के लटके हुए रिजल्ट घोषित करने और पूर्व सरकार में हुए पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती स्कैम में दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।

राणा ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम सात विभिन्न बिंदुओं को लेकर भेजे पत्र में लिखा है कि पेपर लीक के कारण पिछले लंबे समय से भर्ती परीक्षाओं के परिणाम रुके हुए हैं और जिन युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। विपक्ष में रहते हुए हम लगातार इन युवाओं के हितों की पैरवी करते रहे हैं। अब कांग्रेस सरकार से इन युवाओं को बहुत उम्मीद हैं।

इसलिए मुख्यमंत्री इस मामले में त्वरित निर्णय लें। राणा ने लिखा है कि हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग लंबे समय से बंद पड़ा है। यहां पर जल्द ईमानदार अधिकारी की तैनाती कर इस आयोग को बहाल किया जाए। पुलिस भर्ती घोटाले में जो पुलिस अधिकारी संलिप्त थे, उन पर कड़ी कार्रवाई होने का जनता को बेसब्री से इंतजार है। अब वर्तमान सरकार को इस मामले में संजीदगी दिखाने की जरूरत है। प्रदेश में फर्जी डिग्री मामले की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए। आउटसोर्स कर्मियों को न्याय दिलाने का मुद्दा कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए विधानसभा में उठाया था। इस पर भी निर्णय लेने की आवश्यकता है। कोविड महामारी के दौरान तैनात नर्सिंग स्टाफ ने बड़ी तत्परता से अपनी भूमिका निभाई थी, अब उनके हित और भविष्य सुरक्षित करने के लिए उचित निर्णय लेने की आवश्यकता है। 

WhatsApp Group Join Now