नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा का पत्र सोशल मीडिया पर आया है, उस पर कांग्रेस को गंभीरता से काम करना चाहिए।

Listen to this article

 IBEX NEWS , शिमला।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा का पत्र सोशल मीडिया पर आया है, उस पर कांग्रेस को गंभीरता से काम करना चाहिए। पत्र में कई मसले उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चंबा के पत्र बम मामले में सरकार भेजने वाले पर कार्रवाई की बात कर रही है, पर उसमें लगाए आरोपों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं कांग्रेस आपदा में राजनीति कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आपदा में राजनीति न करने की जो सलाह दी है, वह कांग्रेस नेताओं के लिए है। केंद्र सरकार से हिमाचल सरकार को भरपूर आर्थिक मदद मिल रही है। उन्होंने खुद भी केंद्र को और अधिक मदद करने के लिए पत्र भेजा है, जो राज्य को मिल भी रही है। शिमला में पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से सरकार आपदा में राहत का बंटवारा कर रही है, उससे सरकार को पाप लगेगा, जिसका मोचन कहीं नहीं होगा

 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा का पत्र सोशल मीडिया पर आया है, उस पर कांग्रेस को गंभीरता से काम करना चाहिए। पत्र में कई मसले उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चंबा के पत्र बम मामले में सरकार भेजने वाले पर कार्रवाई की बात कर रही है, पर उसमें लगाए आरोपों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं कांग्रेस आपदा में राजनीति कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आपदा में राजनीति न करने की जो सलाह दी है, वह कांग्रेस नेताओं के लिए है। केंद्र सरकार से हिमाचल सरकार को भरपूर आर्थिक मदद मिल रही है। उन्होंने खुद भी केंद्र को और अधिक मदद करने के लिए पत्र भेजा है, जो राज्य को मिल भी रही है। शिमला में पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से सरकार आपदा में राहत का बंटवारा कर रही है, उससे सरकार को पाप लगेगा, जिसका मोचन कहीं नहीं होगा।

जहां पीड़ितों को बजट मिलना चाहिए, उन्हें नहीं मिल रहा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं के ही जेसीबी लगाए जाएं, भाजपा नेताओं के नहीं। कांग्रेस सरकार आपदा को संभालने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जबसे कांग्रेस सरकार बनी है, तबसे 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद हो चुके हैं। जयराम ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय में एक और पद बनाया गया है। इसकी अधिसूचना भी हुई है। आपदा की घड़ी चल रही है, पर सरकार के खर्चे कम नहीं हो रहे हैं। ओएसडी, राजनीतिक सलाहकार, सीपीएस आदि की बड़ी फौज पहले ही खड़ी है। अब तो सरकार और लोन लेने जा रही है। पत्रकार वार्ता में सांसद सुरेश कश्यप, भाजपा के राज्य मीडिया प्रभारी करण नंदा और अन्य नेता भी मौजूद रहे।

हिमाचल में हो भूगर्भीय सर्वेक्षण, प्रभावितों को मिले पांच बिस्वा जमीन : कश्यप

भाजपा के शिमला से सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के मिला। कश्यप ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा। इसमें बताया गया कि प्रदेश में भारी बरसात के कारण बड़ी आपदा आई है। इसके कारण प्रदेश में भारी जान-माल की क्षति हुई है। कई लोग घर-गांव छोड़कर शरणार्थियों की तरह जीवन जीने के लिए विवश हैं। उनके संसदीय क्षेत्र में कई समस्याएं हैं, जिसके बारे में वह उनको अवगत करवाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी संख्या में सड़कें ठप हैं और सड़कें गिरने के कगार पर हैं। इनको जल्द से जल्द ठीक करने के दिशा-निर्देश पीडब्ल्यूडी महकमे को देने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और शिमला संसदीय क्षेत्र के क्षतिग्रस्त इलाकों का भू-गर्भीय सर्वेक्षण करवाना जरूरी है, इससे स्पष्ट हो जाएगा कि किस क्षेत्र में वहां की भूमि रहने लायक है अथवा नहीं। प्रतिनिधिमंडल में विधायक बलवीर वर्मा, भाजपा नेता परमजीत सिंह पम्मी, लखविंदर राणा, कर्ण नंदा, संजय सूद, गौरव कश्यप उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now