दरअसल, मुख्यमंत्री सुक्खू नेता प्रतिपक्ष के अनुपूरक सवाल का जवाब दे रहे थे और सुने सीएम का तंज।
IBEX NEWS,शिमला।
‘तीर ऐसा लगा, दर्द ऐसा जगा, चोट दिल पर खाई, अब गुस्सा तो आएगा ही’।मुख्यमंत्री ने शायराना अंदाज़ में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर शायराना तंज पेपर लीक मामले में कसा ? और अदा ये शेयर पढ़ते हुए हुए कहा कि काले कारनामे भर्तियों पर बीजेपी शासनकाल में हुए और हमें कह रहे गईं कि रिजल्ट निकालो। विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को बेरोजगारी का मुद्दा गूंजा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि पांच लाख रोजगार देने की बात घोषणा पत्र में कही है।
आज भी सदन में फिर से दावे के साथ कह रहा हूं कि आने वाले पांच सालों में पांच लाख रोजगार उपलब्ध कराएंगे। 10 हजार को इसी साल रोजगार देंगे।
उधर
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तारीख़ पर तारीख़ दे रहे हैं मुख्यमंत्री।
एक महीनें में रिज़ल्ट जारी करने का वादा किया, फिर तीन महीनें में रिज़ल्ट जारी करने का वादा किया।
आज दस महीनें हो गये लेकिन रिजल्ट नहीं आया।
मुख्यमंत्री जवाब दें कि कब तक रिज़ल्ट जारी कर रहे है।