IBEX NEWS,शिमला

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा षड्यंत्र के तहत कांग्रेस नेताओ को बदनाम करने के लिए ओछी राजनीति कर रही है जो कि लोकतंत्र के लिये शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को राजनीतिक प्रतिद्वंदी न मान कर उन्हें अपना दुश्मन समंझ कर राजनीतिक द्वेष की भावना से प्रताड़ित कर रही है जिस की कांग्रेस पार्टी कढ़ी निंदा करती है।
राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार जांच अजेंसियीं का निजी लाभ के लिए दुरुपयोग कर रही है जो सही नहीं है
प्रतिनिधी मंडल में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव यशवंत छाजटा, जिला शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, प्रवक्ता देवेंद्र बुशहरी, प्रदेश सचिव बलदेव ठाकुर, इंदरजीत सिंह, नितिन राणा व राजेश वर्मा शामिल थे।