इसे घोटाला ही कहेंगे, क्योंकि ब्यास बेसिन पर 63 स्टोन क्रशर बगैर अनुमति के ही चलते रहे।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में करीब 100 करोड़ रुपए का माइनिंग घोटाला हुआ है। यह खुलासा इंडस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की जांच रिपोर्ट में हुआ है। उन्होंने बताया कि ब्यास बेसिन पर 131 में 63 स्टोन क्रशर बिना वेलिड लीज के चल रहे थे। इन्हें जनरेटर सेट के थ्रू चलाया जा रहा था।इस वजह से सरकार को माइनिंग रॉयल्टी नहीं मिल पाई, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए हानि हुई है। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग देखेगा कि कब इनकी लीज खत्म हुई और बिना लीज के कैसे चल रहे थे। इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जनरेटर सेट से क्रशर चलाने वालों पर हेवी पेनल्टी लगाने का भी प्रावधान कर रहे हैं। भविष्य में ऐसे स्टोन क्रशर संचालकों को नहीं बख्शा जाएगा।मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पूर्व जयराम सरकार पांच साल तक आंखें मूंद कर बैठी रही। इससे राज्य में माइनिंग घोटाला हुआ। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट अभी ब्यास बेसिन की ही आई है। उन्होंने इंडस्ट्री मिनिस्टर को कह दिया है कि राज्य के अन्य क्षेत्रों में स्थापित स्टोन क्रशर की भी जांच की जाए। इससे यह घोटाला कई करोड़ों का हो सकता है।