IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते मौसम ने करवट बदली है। राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब यानि प्रचंड सुखी ठंड की चपेट है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में आज बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। मध्यम और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, मंडी, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिला की अधिक ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है, जबकि अन्य क्षेत्रों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है और पहाड़ों पर ठंड बढ़ी है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद रोहतांग के लिए पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगादिया है। रोहतांग के लिए ऑनलाइन परमिट बनाने की साइट बंद कर दी है,ऐसे में जब समुद्रतल से 13,050 फीट की ऊंचाई पर रोहतांग में मौसम खराब होते ही बर्फबारी शुरू जाती है और यहां कुछ घंटों के भीतर ही काफी मात्रा में बर्फ जम जाती है। इससे लोगों के बर्फ में फंसने की संभावना रहती है।
आज का मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने आज के लिए कुछेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए टूरिस्ट सहित स्थानीय लोगों को अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में नहीं जाने की एडवाइजरी दी गई है। बर्फ की वजह से सड़क पर भी फिसलन हो जाती है और ऑक्सीजन की कमी से सांस लेने में भी दिक्कत आती है। ऐसे में अधिक ऊंचे क्षेत्रों में जाना जोखिमभरा हो सकता है।बर्फबारी देखने की चाहत में वीकेंड पर टूरिस्ट भी काफी संख्या में पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहा है। अच्छी बर्फबारी हुई तो अगले कुछ दिनों में मनाली सहित शिमला, लाहौल घाटी, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली इत्यादि पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ेगी।