• हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति का जिला सम्मेलन संपन्न
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति का जिला सम्मेलन सोमवार 27 नवंबर को आयोजित किया गया। सम्मेलन में 20 सदस्सीय जिला कमेटी का गठन किया गया। सम्मेलन में जीयानन्द शर्मा को जिलाध्यक्ष चुना गया। नवीन शर्मा जिला के सचिव होंगे। अन्य पदाधिकारियों में सतेन्द्र चौहान उपाध्यक्ष, सुरेश पुंडीर कोषाध्यक्ष और जगदीश, होशियार सिंह, सीमा चौहान को सह सचिव बनाया गया।
कमेटी के सदस्यों में मनोज, जोगिन्द्र सिंह, डॉ. बलदेव नेगी, सुमित्रा चन्देल, कपिल शर्मा, सुनील वशिष्ठ, पूनम शर्मा, हीरानन्द शांडिल, प्रदीप ठाकुर, रविंद्र सिंह राठौर, डी. के. नेगी, विद्या चौहान डॉ० रीना सिंह शामिल हैं।
सम्मेलन में जेंडर समानता और नशे के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए।
सम्मेलन में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश भूरेटा मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि समिति का राज्य सम्मेलन 9-10 दिसंबर को मंडी में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में जिला से 10 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि समिति आने वाले समय में वैज्ञानिक चेतना के लिए विशेष अभियान चलाएगी। वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति और नशे के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।