IBEX NEWS,शिमला।
ज़िला सोलन की इन ग्राम पंचायत चायल, झाझा, धंगील, बांजणी, तुंदल, सकोडी तथा सैंज क्षेत्र के लोग आज मेडिकल चेकअप के साथ पात्र दिव्यांग व्यक्तियों के दिव्यांग प्रमाण पत्र (disability certificate) भी ले पायेंगे।

21 जनवरी को चायल ग्राउंड में “सरकार गांव के द्वार “कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई सेवाएँ दी जायेंगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ भी लोगो को अपनी सेवाए देंगे।बाल रोग,स्त्री रोग ,हड्डी रोग तथा अन्य स्वास्थ्य संबधी सेवाए इस कैम्प में मुफ्त प्रदान की जायेंगी । शिविर के आयोजकों ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र के लोगों को बुलाकर उपरोक्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है।