IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल के औद्योगिक सिटी बद्दी में कॉस्मेटिक-परफ्यूम बनाने वाली एनआर अरोमा फैक्ट्री में लगी आग 20 घंटे बाद भी क़ाबू में नहीं आ पाई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की जद्दोजहद ने जूझ रहें है और शनिवार सुबह डीजीपी संजय कुंडू मौके पर पहुंचे । उस दौरान उन्होंने कहा कि 13 लोग लापता हैं। मामले में SIT का गठन कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ फैक्टरी में 30 कामगार कामगार घायल हुए। सभी छत से कूदने से घायल हुए। आग के भय से कामगार एक-दूसरे की देखादेखी में छत से कूद गए।
जैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला तो कई कामगार छत से कूद गए। अनीता के अनुसार उनके फ्लोर पर उस समय 30 लोग काम कर रहे थे। वहीं दीपशिखा ने बताया कि वह दूसरी मंजिल पर काम कर रही थी। उसके टेबल पर 19 महिला कामगार थीं। जैसे ही आग लगी तो सभी कामगार छत से कूद गईं। जिससे उनके हाथ-पांव में फ्रैक्चर हुए हैं। लेकिन जान बचने पर उसने राहत की सांस ली। दूसरी ओर से सुमन ने बताया कि दोपहर का भोजन खाने के बाद वह अपनी ड्यूटी पर आई तो सुपरवाइजर ने उन्हें कहा कि यह सेंट नहीं बनाना है और उन्हें पहली मंजिल पर भेज दिया। वहां पर पहुंचते ही सुपरवाइजर ने गेट बंद कर दिए। अभी कुछ समय ही काम करते हुए हुआ था कि सुपरवाइजर ने उन्हें बताया कि पहली मंजिल में आग लग गई है जिसके बाद वह भी अन्य लोगों की साथ वहां से कूद गईं। कूदने से उसे चोटें आई हैं। लेकिन जान तो बच गई।