औद्योगिक सिटी बद्दी में कॉस्मेटिक-परफ्यूम बनाने वाली एनआर अरोमा फैक्ट्री में अग्निकांड में 13लोग लापता,डीजीपी संजय कुंडू मौके पर।भवन गिरने का भी ख़तरा, आग पर क़ाबू पाने को जद्दोजहद जारी।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

जान बचाने के लिए फायर ब्रिगेड ने भरपूर मदद की कोशिश की , धुएँ का ग़ुबार उठा तो छत से कूदी, मगर pgi चंडीगढ़ में इलाज कि दौरान दम टूट गया। फोटो साभार सोशल मीडिया
https://www.facebook.com/share/v/QYsfB32E1srkoCoq/?mibextid=WC7FNe

हिमाचल के औद्योगिक सिटी बद्दी में कॉस्मेटिक-परफ्यूम बनाने वाली एनआर अरोमा फैक्ट्री में लगी आग 20 घंटे बाद भी क़ाबू में नहीं आ पाई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की जद्दोजहद ने जूझ रहें है और शनिवार सुबह डीजीपी संजय कुंडू मौके पर पहुंचे । उस दौरान उन्होंने कहा कि 13 लोग लापता हैं। मामले में SIT का गठन कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ फैक्टरी में 30 कामगार कामगार घायल हुए। सभी छत से कूदने से घायल हुए। आग के भय से कामगार एक-दूसरे की देखादेखी में छत से कूद गए।

अपनों को खोजती आँखें, परिजनों को लोग ढाढस देते रहे जो रात भर खोजबीन के बाद भी नहीं मिले।
अभी भी धुँआ धुँआ। मशक़्क़त जारी।

जैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला तो कई कामगार छत से कूद गए। अनीता के अनुसार उनके फ्लोर पर उस समय 30 लोग काम कर रहे थे। वहीं दीपशिखा ने बताया कि वह दूसरी मंजिल पर काम कर रही थी। उसके टेबल पर 19 महिला कामगार थीं। जैसे ही आग लगी तो सभी कामगार छत से कूद गईं। जिससे उनके हाथ-पांव में फ्रैक्चर हुए हैं। लेकिन जान बचने पर उसने राहत की सांस ली। दूसरी ओर से सुमन ने बताया कि दोपहर का भोजन खाने के बाद वह अपनी ड्यूटी पर आई तो सुपरवाइजर ने उन्हें कहा कि यह सेंट नहीं बनाना है और उन्हें पहली मंजिल पर भेज दिया। वहां पर पहुंचते ही सुपरवाइजर ने गेट बंद कर दिए। अभी कुछ समय ही काम करते हुए हुआ था कि सुपरवाइजर ने उन्हें बताया कि पहली मंजिल में आग लग गई है जिसके बाद वह भी अन्य लोगों की साथ वहां से कूद गईं।  कूदने से उसे चोटें आई हैं। लेकिन जान तो बच गई।

घायलों की सूची:
घायलों में तारावती व सलोनी निवासी पसूंगा मांडलीसंभल, यूपी, सपना निवासी शेखपुर बदायूं यूपी, कांति निवासी विसौली जिला बदायूं, कंचन निवासी गांव खटेटा, चंदौसी उत्तर प्रदेश, खुशबू पुत्री विष्णु निवासी फैचल बदायूं, सावित्री निवासी चंदौसी उत्तर प्रदेश, राजकुमारी निवासी गांव असालपुर चंदौसी यूपी के अलावा अनिता, आशा, दीप शिखा, ममता, अनिल,  सलेस्टिना, पुष्पा, कश्मीरी, पूजा, अंशु, सावित्री, चरण सिंह, सतिंद्रा, राममूर्ति, आरती, गीता, प्रेम कुमारी, मीरा, शिव कुमार, प्रेम लता, अर्चना, हरीश चंद्र शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now