मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके सारे मंत्री कैबिनेट मीटिंग बीच में छोड़कर आनन-फानन में विधानसभा पहुंच गए।
बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने से जुड़े स्पीकर के फैसले और उसके कानूनी पहलुओं पर चर्चा की है।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार शाम के बाद कांग्रेस के अंदर राजनीतिक उठापठक जारी दिख रही है।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके सारे मंत्री कैबिनेट मीटिंग बीच में छोड़कर आनन-फानन में विधानसभा पहुंच गए। सूत्रों की मानें तो यहां कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने से जुड़े स्पीकर के फैसले और उसके कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई।मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने फिर से दावा किया कि सरकार बिल्कुल स्थिर है और पूरे पांच साल चलेगी। चिंता की कोई बात नहीं है। BJP का ऑपरेशन लोटस नहीं चलेगी। बीजेपी को इसके लिए पहले बहुमत साबित करना चाहिए। अचानक कैबिनेट मीटिंग स्थगित करने के सवाल पर CM ने कहा कि स्पीकर ने चाय पीने बुलाया था। इसलिए कैबिनेट स्थगित करके स्पीकर से मिलने पहुंचे हैं। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि यह पूरी तरह शिष्टाचार भेंट थी।