सरकारी नौकरी के क्रेज़ ने ली इंजीनियर की जान, नानी के दुपट्टे से फंदे में झूला, सुसाइड नोट में नानी का ख़्याल रखने की दी नसीहत, माता पिता से माँगी माफ़ी।मामले की जाँच जारी।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

सरकारी नौकरी नहीं मिलने से मानसिक तनाव में चल रहे एक युवा इंजीनियर ने आहत होकर फंदा लगाकर जान दे दी। मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत बलोह के सगास्वीं गांव की है। युवक ने अपने सुसाइड नोट में सरकारी नौकरी पाने में असमर्थ रहने का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में उसने माता-पिता से माफी मांगी है और उन्हें नानी का ख्याल रखने के लिए लिखा है।मिली सूचना के अनुसार आकाश कुमार (24) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव कपाहड़ा तहसील घुमारवीं बिलासपुर ने शुक्रवार रात को सगास्वीं स्थित अपने नानी के घर में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पिता राजेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आकाश बीटेक पास था। ढाई साल तक उसने केलांग में एक निजी कंपनी में नौकरी की। तीन दिन पहले उसने बिलासपुर में रेल लाइन का निर्माण कर रही कंपनी में बतौर इंजीनियर ज्वाइन किया था। उनका बेटा अधिकतर ननिहाल में बुजुर्ग नानी के साथ रहता था। शुक्रवार रात बेटे के साथ मोबाइल पर बात हुई। सूचना मिलने पर तलाई थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें आत्महत्या करने और सरकारी नौकरी न मिलने की बातें लिखी थीं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। लिखावट की जांच जारी है।

WhatsApp Group Join Now